भीलवाड़ा। सार्वजनिक पार्क में लगे जिम के समान, लोहे की बेंच और झूले चुराने के मामले में पुलिस ने तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामला करेड़ा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी पूरण मल ने बताया कि 4 अप्रैल 2022 को करेड़ा सरपंच पुष्पा टांक एसई एक रिपोर्ट मिली थी जिसमें उन्होंने बताया कि करेड़ा में एसडीएम ऑफिस के पास एक सार्वजनिक पार्क है। इस पार्क में लोहे की बेंच, लोहे का जिम का सामान और झूले लगे हुए हैं। पार्क की निगरानी चौकीदार द्वारा की जाती है। अज्ञात चोरों ने 17 मार्च 2022 को पार्क में घुसकर यहां लगे जिम के समान, लोहे का बेंच, राउंड टेबल और झूले-चकरी एक पिकअप में भरकर ले जाने लगे। पिकअप स्टार्ट होने की आवाज से चौकीदार की नींद खुली तो उसने कुछ व्यक्तियों को पार्क के सामान पिकअप में भरकर ले जाते हुए देखा, इस पर करेड़ा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन कर जांच शुरू की। पुलिस ने पिकअप नंबर के आधार तीन बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया वारदात में वारदात में शामिल चौथे आरोपी को सुरेश पिता राजू लाल को पुलिस ने अब तीन साल बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से पार्क में लगे जिम करने के समान, एक लोहे की बेंच,राउंड टेबल और दो झूले बरामद किए ।
ये थे टीम में शामिल
आरोपियों को पकड़ने गई टीम में करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, कॉन्स्टेबल प्रदीप भगवान लाल ,कृष्ण कुमार और जितेंद्र सिंह शामिल रहे ।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस में इस मामले में सुरेश पिता राजू लाल निवासी करेड़ा को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व पुलिस प्रकाश पिता भागुराम निवासी करेड़ा, राजू वाले पिता दयाराम निवासी करेड़ा पवन पिता गोपाल उपाध्याय निवासी मंडल को गिरफ्तार कर चुकी है।