जालोर। जिले के जसवंतपुरा में स्कूल में प्रिंसिपल को एपीओ करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स में तीन छात्राओ की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें एम्बुलेंस से जसवतंपुरा के अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चप छात्राओं का इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि छात्र- छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करने के दौरान सुबह से पानी नही पीने और भोजन नहीं करने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। धरना स्थल पर जसवंतपुरा SDM रामलाल मीणा, तहसीलदार नीरज कुमारी और थाना अधिकारी गुमानसिंह भाटी के द्वारा विद्यार्थियों से समझाईश की जा रही है। लेकिन स्टूडेंट्स जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता करने पर अड़े रहे हैं।
जालोर जिले के जसवंतपुरा स्कूल के प्राचार्य को एपीओ करने पर नाराज स्कूल के छात्र-छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। स्टूडेंटस ने सुबह स्कूल गेट पर ताला लगाकर जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। साथ ही स्कूल प्राचार्य को फिर स्कूल में लगाने की मांग की है।
राजकार्य में बाधा करने का था मामला जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा बस स्टैंड के पास स्थित पीएम श्री राजकीय विद्यालय के प्राचार्य विक्रमसिंह को 3 मार्च को राजकार्य में बाधा करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एपीओ करने के साथ बीकानेर मुख्यालय पर लगाने के आदेश दिए गये थे। इससे नाराज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सुबह करीब 9.30 बजे स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर गेट के सामने प्रदर्शन किया। और प्राचार्य विक्रमसिंह को पुन जसवंतपुरा पीएम श्री स्कूल में लगाने की मांग की है। वही इस दौरान जसवंतपुरा के ग्रामीणों व व्यापारियों ने भी प्राचार्य को फिर इसी स्कूल में लगाने की मांग करते हुए छात्र-छात्राओं को समर्थन देते हुए बाजार को बंद रखा और स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।