अजमेर। जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के ग्राम भटियानी में गत शनिवार को बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए एक युवती को गिरफ्तार करने से असंतुष्ट ग्रामीणों ने प्रदशन किया। ग्रामीणों ने मामले में आरोपी युवती के अन्य साथियों का भी पता लगाकर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव को ज्ञापन सौंपा। भटियानी सहित देराठू, लोहरवाड़ा आदि के ग्रामीण वाहनों में सवार होकर नगर के मिशन ग्राउंड पहुंचे जहां से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजू प्रजापत के साथ अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका व्यक्त करते हुए उनका पता लगाकर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने, आरोपी युवती की मां को भी गिरफ्तार करने, आरोपियों की संपति ध्वस्त करने, मामले की जांच एसआईटी या सीबीआई से करवाने और मृतका का शव उठाते समय हुए समझौते की शर्तों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई।