धौलपुर। जिले के दिहौली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम मरैना गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान विनतीपूरा गांव निवासी छोटू पुत्र परिमाल सिकरवार और सौरभ सिकरवार के रूप में हुई। दोनों किसी काम से मरैना गांव आए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। सौरभ को उसके परिजन एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।