जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ तहसील के मेघापार गांव में आग से 2 पशुपालकों को लाखों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने लीलाराम और मेहराराम के घरों में लगी आग को करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। आग से दोनों झोंपड़ों में रखा सभी घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया, मगर आग से दोनों का काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने गरीब पशुपालकों के हुए नुकसान का सरकार से मुआवजा दिलाने की अपील की है। ग्रामीण लीलाराम ने बताया- मेघापार गांव में लीलाराम पुत्र पठाना राम और मेहराराम पुत्र कबीराराम मेघवाल का घर पास पास ही है। घर वाले जब घर के बाहर थे उस दौरान अचानक एक झोपड़े में आग लग गई। देखते ही देखते आग पड़ोस के कबीराराम के घर में भी पहुंच गई। आग लगती देख सभी ग्रामीण इकट्ठे हुए और घरेलू संसाधनों से आग को बुझाने के प्रयास किए।
मगर कच्चे झोपड़ों में आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। इस दौरान पानी के टैंकर से भी आग को बुझाने के प्रयास किए गए। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक झोपड़ों में रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, बिस्तर व अन्य सामान जल गया। गरीब पशुपालकों के घर आग से हुए नुकसान को लेकर सभी ग्रामीणों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।