श्रीगंगानगर। जिले की रामसिंहपुर थाना पुलिस ने देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश में जिलेभर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की, जब रामसिंहपुर थाना प्रभारी सुभाषचंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 69 जीबी निवासी गुलशन (25) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस संबंध में आगे की जांच एसआई चुन्नीलाल को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।