Explore

Search

March 15, 2025 4:56 pm


मावली विधायक के भांजे पर फायरिंग : घर के बाहर घात लगाकर बैठे थे बदमाश, सरपंच के पैर में गोली मारकर भागे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले में मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी के भांजे और नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी पर मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने फा​यरिंग कर दी। सरपंच देवीलाल घायल हो गए। गोली उनके जांघ पर लगकर आर-पार निकल गई। घायल हालत में उन्हें निजी जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। घटना रात करीब 10:30 बजे डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव की है।

घायल सरपंच देवीलाल ने बताया- मैं कार लेकर जैसे ही घर पहुंचा। तब घर के बाहर टंकी पर दो युवक पानी पीते नजर आए। जैसे ही कार से बाहर उतरा तो उनमें से एक ने मुझ पर फायरिंग कर दी। इसके बाद वे बाइक लेकर फरार हो गए। मैं जोर से चिल्लाया तो पिताजी घर से बाहर निकलकर आए। सरपंच ने बताया कि आरोपियों को वे नहीं जानते। न ही उनकी किसी से कोई रंजिश है। परिजन तुरंत घायल सरपंच को हॉस्पिटल लेकर गए और पुलिस को सूचना दी। जानकारी अनुसार हमलावर भागते हुए खेड़ा चंदेसरा गांव में पहुंचे थे। जहां हमलावरों को गांव के मोहित शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें शक हुआ। मोहित ने उनका परिचय जानने की कोशिश की तो एक हमलवार तुरंत भाग गया। वहीं, दूसरे अन्य साथी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और डबोक थाने में सूचना दी। सूचना पर डबोक थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और हमलवार को पकड़ लिया। इसके बाद डबोक और घासा थाने का पुलिस जाब्ता खेड़ा चंदेसरा पहुंचे। ग्रामीणों के साथ खेतों में रातभर ढूंढा लेकिन सफलता नहीं मिलीं। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर