दौसा। जिला पुलिस की स्पेशल टीम और साइबर सेल ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। भारत सरकार द्वारा संचालित इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन केंद्र के समन्वय पोर्टल और प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा विज्ञापन संबंधी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को चंगुल में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल इंस्ट्रूमेंट और कई सिम जब्त की हैं। साथ ही आरोपी के पांच बैंक अकाउंट और चार मोबाइल वॉलेट की भी जांच की जा रही है।
नांगल राजावतान थाना इंचार्ज हुसैन अली ने बताया कि 4 मार्च को भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय और प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन नांगल थाना क्षेत्र में मिल रही है। इस पर एएसआई रघुराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने बड़ागांव की खारया ढाणी से विकास सैनी को हिरासत में लेकर मोबाइल इंस्ट्रूमेंट जब्त किए। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा लेडीज कुर्ती के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लोगों को चंगुल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। जिसके अलग-अलग बैंक अकाउंट और मोबाइल वॉलेट में ट्रांजैक्शन डिटेल भी मिला है। जिनसे लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी विकास सैनी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है।