हनुमानगढ़। जिले के थाना तलवाड़ा क्षेत्र में मसीतावाली गांव के पास एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलवाड़ा थानाप्रभारी रजनदीप कौर ने बताया कि मंगलवार शाम को दलीप कुमार (23) अपने दोस्तों दीपक, रवि, जितेन्द्र, राजेश और विक्रम के साथ दीपक की कार में सवार होकर मसीतावाली हेड से गांव की ओर लौट रहे थे। जैसे ही यह कार मसीतावाली गांव के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सभी कार सवार घायल हो गए, जिनमें दलीप कुमार की हालत गंभीर थी। थानाप्रभारी रजनदीप कौर ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दलीप कुमार की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य घायलों का इलाज जारी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दलीप कुमार का इलाज करते हुए उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतक दलीप कुमार के पिता मलकीत सिंह ने थाना तलवाड़ा में रिपोर्ट देकर मामले की जांच की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि कार के बेकाबू होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
थाना तलवाड़ा के थाना अधिकारी राजदीप कौर ने बताया कि हादसा काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से हादसे के कारणों का पता चल सकेगा। हादसे में गंभीर घायल दलीप कुमार (23) पुत्र मलकीत निवासी मिर्जावाली मेर की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर घायल रवि (20) पुत्र साधुराम निवासी मिर्जावली मेर का श्रीगंगानगर के टांटिया हॉस्पिटल और राजेश (28) पुत्र मदनलाल का जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, विक्रम (20) और जितेंद्र (18) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। दीपक (23) पुत्र साहबराम का राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।