Explore

Search

March 15, 2025 4:54 pm


डीवायएफआई ने किया प्रदर्शन : पटवारी भर्ती में आरक्षण से छेड़छाड़ व बेरोजगारी भत्ते में देरी को लेकर किया प्रदर्शन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी पटवारी भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन में आरक्षण के प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ की गई है। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता समय पर न दिए जाने के विरोध किया गया। SFI के छात्र नेता पंकज गुर्जर ने कहा कि पटवारी भर्ती 2025 में आरक्षण के नियमों का सही से पालन नहीं किया गया है। गैर-अनुसूचित क्षेत्र में कुल 1733 पदों की भर्ती होनी है, लेकिन आरक्षण का सही तरीके से आवंटन नहीं किया गया।

एससी वर्ग को 277 पद मिलने चाहिए थे, लेकिन केवल 229 पद दिए गए। एसटी वर्ग को 208 के बजाय 175 पद, ओबीसी को 364 के बजाय 303 पद ही आवंटित किए गए। वहीं, ईडब्लूएस वर्ग को तय 173 की बजाय 405 पद दे दिए गए, जिससे यह साफ होता है कि आरक्षण नीति में गड़बड़ी की गई है। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता अनियमित रूप से मिल रहा है। बेरोजगार युवाओं को कभी चार महीने बाद तो कभी आठ महीने बाद भत्ता मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। एक ओर सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही, तो दूसरी ओर बेरोजगारी भत्ता भी समय पर नहीं दिया जा रहा, जिससे बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है। छात्र नेता योगेश कटारिया ने कहा कि राज्यभर में DYFI द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पटवारी भर्ती 2025 में आरक्षण के नियमों का सही से पालन किया जाए और सभी वर्गों को उनका उचित हक मिले। साथ ही, बेरोजगारों को बिना शर्त समय पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो छात्र-युवा बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर