भरतपुर। जिले के सेवर थाना इलाके में बाइक सवार पिता बेटे और चाचा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में पिता और उसके 4 साल के बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया है। सेवर थाने के ASI करतार सिंह ने बताया कि मोनू (25) अंधयारी गांव के बेटे कार्तिक (4) के गले में बुधवार देर शाम पेन की स्प्रिंग फंस गई थी। मोनू और उसका छोटा भाई छोटू बाइक से कार्तिक को RBM अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी झीलरा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने मोनू और उसके बेटे कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं छोटू की गंभीर हालत होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और, ट्रक को जब्त कर लिया गया। देर रात को मोनू और उसके बेटे के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया। आज दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने देर रात ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।