जयपुर। जिले के बस्सी थाना इलाके में आज सुबह कार सवार बदमाशों ने एक डेंटल क्लिनिक पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद नर्सिंगकर्मी के साथ बदमाशों ने मारपीट की जिस ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। एकाएक बदमाशों के हमले से कटारिया कॉम्पलेक्स में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर मौके पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। डॉक्टर की रिपोर्ट पर बस्सी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।
डॉक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी है कि उनकी क्लिनिक बस्सी के कटारिया कॉम्प्लेक्स में हैं। आज सुबह क्लिनिक पर 15 से 20 बदमाश कार में सवार हो आए। बदमाशों के हाथ में लाठी और सरिये थे बदमाशों ने दुकान में आते ही हमला कर दिया। उस दौरान दुकान में एक नर्सिंगकर्मी था जिस के साथ बदमाशों ने मारपीट की जिस के बाद वह मौके से जान बचा कर भाग गया। पास की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई हैं। बदमाशों ने दुकान में रखे सामन में तोड़फोड़ कर दुकान में रखी 3 से 4हजार रुपए की नगदी लूट कर ले गए। ये लोग कौन हैं उसकी जानकारी नहीं हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।