Explore

Search

October 20, 2025 2:38 am


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

कोटा-लालसोट हाईवे पर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी : 20 मिनट तक लगा रहा जाम, तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुरकोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर रवांजना चौड़ के पास गुरुवार सुबह एक हादसा सामने आया। हादसे में धान से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे धान सड़क पर फैल गया और सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर रवांजना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर रवांजना डूंगर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड में हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। ट्रैक्टर ड्राइवर सुमेर चौधरी निवासी खण्डार ने बताया कि वह सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर खण्डार से बूंदी जा रहा था। इसी दौरान रवांजना चौड़ के पास सामने से एक तेज गति से ट्रक आ रहा था। जिसे बचाने के चक्कर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया‌ और पलट गया। जिससे धान सड़क पर‌ फैल गया। जिससे यहां करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा‌।

इस दौरान यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर रवांजना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटवाया। जिसके बाद यातायात को सुचारू करवाया गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जिससे बड़ा हादसा होते होते टला गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर