आयुर्वेद वि.वि. द्वारा निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया
जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर के विशेषज्ञ शिक्षक-चिकित्सकों की टीम द्वारा दिनांक 5 मार्च 2025 को शिवराम नत्थुजी टाक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूॅजला, जोधपुर में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थीयों के लिए निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। होम्योपैथी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. गौरव नागर एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत के निर्देशानुसार होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. अंकिता आचार्य, डॉ. राकेश कुमार मीना एवं चतुर्थ वर्ष छात्राएं हिमानी गौतम,साक्षी सागर व आंशी शर्मा ने अपनी सेवाएँ दी।
इस शिविर में 92 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में मौसमी बीमारियाँ, खॉसी, जुखाम, बुखार गले एवं नाक से पानी आना, कान में दर्द एवं भूख न लगना, पेट में कीड़े, पेट में दर्द एवं उल्टी दस्त, चर्म रोग, नाक से खून बहना, रक्त की कमी जैसे बीमारियो की जानकारी एवं दवाईयॉ देकर लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान प्राधानाचार्य रेणु व्यास एवं शिक्षक नरपत सिंह गहलोत, रामविलास जाखड़, रंजना कच्छवाह, पृथ्वी बाला एवं नरेन्द्र भाटी का सहयोग रहा तथा उन्होनें शिविर के आयोजन के लिए कुलपति प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति का आभार व्यक्त किया।