किशनगढ़। बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट ने अवगत कराया कि पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोतम जाखेटिया एवं उसके परिवार पर रात्रि के समय डीजे साउंड नहीं बजाने की बात को लेकर 10-15 असामाजिक तत्वों ने कातिलाना हमला कर दिया तथा लाठियों एवं सरियों से मारपीट करी जिस कारण अधिवक्ता पुरूषोतम एवं उनके परिवारजन जे एल एन हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती है एवं काफी गंभीर चोटे आई है लेकिन अभी तक मुलजिमों को गिरफ्तार नहीं किया गया है इस बाबत बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में आज वकीलों ने तीसरे दिन भी कार्य स्थगित रखा एवं हड़ताल रखी तथा आरोपियों को मंच के माध्यम से तुरंत गिरफ्तारी की मांग रखी उक्त अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट सचिव संजय कुमार बिड़ला, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह बारहठ, सह सचिव फरहान हनफि, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमावत,कोषाध्यक्ष अरविंद चौधरी, प्रवक्ता धनराज शर्मा, अमित अग्रवाल मीडिया प्रभारी मनन कौशिक, संजय खान, कार्यालय प्रभारी मनोज टेलर, आबिद अली, कार्यकारणी सदस्य देवकरण गुर्जर, ताराचंद मेघवाल,नीता मेहरा,कोमल कुमावत, ब्रजेश जोशी, राहुल सिंह चौहान, एवं अधिवक्तागण हेमन्त शर्मा,प्रमोद शर्मा,शरद पारिक, नवीन बैरवा,रतनलाल चौधरी,राकेश शर्मा, सुजीत प्रकाश शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा,रविकांत शर्मा,प्रतीक मेहता, दीपक खटाना,रामधन पोषक, डीसी सेठी,विश्राम चौधरी,राजेंद्र शर्मा, संपत सिंह,हीरालाल चौधरी, पदम राज सैनी,शिव धाभाई,नरेंद्र बिड़ला,राजेंद्र नुवाद, सोनू धाभाई, महेश मालाकार, महेश कुमावत,कृष्णावतार शर्मा, सुरेश गोडेश्वर,नासिर हुसैन,गोपीराम जाट, महेंद्र चौधरी, गोवर्धन सिंह राठौड़,गोवर्धन नाथ,मनीष पारिक, नंदकिशोर सेजू, राजेंद्र आचार्य,उमराव चौधरी,जगदीश गौरा, मनीषा, परमेश्वर बाना, सोहनलाल मालाकार ,कुलदीप सिंह पाटन, मुकेश शर्मा, अमन चौधरी, याकूब हन्फ़ी, रामदेव गुर्जर, धनराज जेथलिया,शिवराज सिंह, जटाशंकर तिवाड़ी, पवन कुमावत,राधेश्याम मालाकार, योगेश जैन,विमल कुमावत,कुणाल प्रजापत, महेंद्र परसोया, मनीष चौमिया, अमरचंद चौधरी, प्रदीप परसोया, अनिल कसौटियों, सुरेश शर्मा,पियूष धाभाई,राजेश गुर्जर, युनुस देशवाली, हफीज,अभिषेक राजपुरोहित, महावीर सिंह, नेमीचंद कुमावत, सिकंदर खान, राजाराम , तनवीर सोलंकी,सांवरलाल गुजर, गणेश बावरी,नरोतम शर्मा,विनायक यादव, खालिद ,प्रदीप सिंधी,निर्मल सैनी, मनीष चौहान, प्रेम प्रकाश गुर्जर,जय प्रकाश शर्मा, गिरिराज शर्मा, रेणु शर्मा,अजीता राज, दिव्या बागड़ा, रितिका जैन, माया जाट, चंचल जैन, सीमा वैष्णव,सोनू मेघवंशी, काजल शोभानी,जसराज गुजर, तेजेंदर सिंह, सुरेश आचार्य, हिम्मत प्रजापत, जहीर खान,एवं कई अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

तीसरे दिन भी वकील एवं उसके परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी बाबत बार एसोसिएशन किशनगढ़ के वकीलों ने कार्य रखा स्थगित


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान