Explore

Search

September 17, 2025 1:09 am


लेटेस्ट न्यूज़

शहर में बदमाशों ने मचाया तांडव, इलाके में दहशत : बालूराम स्मारक से चूरू रोड पर हुई घटना, डेनिश बावरिया और दीपक मालसरिया की गुर्गो के बीच हुआ संघर्ष

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। शहर के बालूराम स्मारक से सगीरा सर्किल बीच सड़क पर शुक्रवार को बदमाशों जमकर तांडव मचाया। एक दूसरे की गाड़ियों के टककर मारी। आपस में जमकर मारपीट की करीब 30 से 40 मिनट तक यह संघर्ष होता रहा। हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया और दीपक मालसरिया के गुर्गों के बीच यह झगड़ा हुआ। शहर के बीच में गाड़ियां दौड़ती रही, एक दूसरे की गाड़ियों के टककर मारती रही। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। तीन किलोमीटर तक चला गाड़ियों का पीछा डेनिश बावरिया और दीपक मालसरिया की गाड़ियां करीब तीन किलोमीटर तक एक-दूसरे का पीछा करती रहीं। आखिरकार थ्री डॉट्स के पास एसके ट्रेडिंग कंपनी के बाहर दोनों गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाशों ने एक-दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारनी शुरू कर दी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस देरी से पहुंची, व्यापारियों में दहशत प्रत्यक्षदर्शी विशाल सोनी ने बताया कि वे अपनी दुकान में बैठे थे, तभी अचानक एक कैंपर गाड़ी आकर रुकी। इसके पीछे से आ रही तीन-चार गाड़ियों ने उसमें टक्कर मारनी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस 40 मिनट बाद मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश अपना तांडव मचाकर फरार हो चुके थे।

बदमाशों ने करीब 35 से 40 मिनट तक रोड पर उत्पात मचाया। 20 मिनट तक एक गाड़ी नाले में फंसी रही, जिसे बाद में निकाल लिया गया, इसके गाड़ी लेकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस के देर से पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई। डेनिश उर्फ नरेश बावरिया और दीपक मालसरिया—दोनों बदमाश थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि जीत की ढाणी निवासी डेनिश उर्फ नरेश बावरिया एक कुख्यात अपराधी है और धनूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित कुल 15 मामले दर्ज हैं। वहीं, भाटीवाड निवासी दीपक मालसरिया भी अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ गुढ़ा थाने में पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ सहित मारपीट के छह मामले दर्ज हैं। गब्बर गैंग से जुड़ा है दीपक मालसरिया पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक मालसरिया ‘गब्बर गैंग’ से जुड़ा हुआ है। वहीं, डेनिश उर्फ नरेश बावरिया को हाल ही में एसबीआई बैंक में डकैती के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया। बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद दोनों बदमाश अपने गुर्गों के साथ फरार हो गए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना स्थल के आसपास लगे कैमरे खराब थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंचती, तो अपराधियों को मौके पर ही पकड़ सकती थी। इलाके में डर का माहौल, व्यापारियों ने की सुरक्षा की मांग इस घटना के बाद चूरू बायपास रोड और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर