बौंली उपखंड के मित्रपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा सामने आया। यहां सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मित्रपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मित्रपुरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। मित्रपुरा थाना एसएचओ नरेश पोसवाल ने बताया कि मोरण रोड पर सड़क हादसे की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। मौके पर जाने के बाद मालूम चला कि एक खाली ट्रैक्टर पलटने से 25 वर्षीय युवक धर्मपाल मीणा की मौत हो गई। मृतक धर्मपाल पुत्र मोतीलाल मीणा लालसोट थाना क्षेत्र का निवासी था। शव को पुलिस ने मित्रपुरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सौंप दिया। फिलहाल थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया। ऐसे एसएचओ नरेश पोसवाल ने बताया कि प्राइमा फेसी ट्रैक्टर पलटने से ही हादसा माना जा रहा है। हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
आयुर्वेद वि वि के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
March 18, 2025
5:13 pm

सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत : ट्रैक्टर पलटने के चलते मित्रपुरा में हुआ दुखद सड़क हादसा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान