बीकानेर। जिले के जैसलमेर रोड पर कलेक्टर और एसपी के भ्रमण का असर दिखना शुरू हो गया है। शुक्रवार से यहां अतिक्रमण तोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रविवार तक जारी रहेगा। फिलहाल लोग खुद अपनी अवैध दुकानें, खोखे और सामान को हटाने में जुटे हैं। जिला प्रशासन ने नेशनल हाईवे को पूरी तरफ चौड़ा करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सड़क के मध्य से करीब 75 फीट के दायरे में आने वाले सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसमें प्राइवेट बस स्टेंड के आसपास की काफी दुकानें टूटने की तैयारी में है। इसके अलावा कोठारी अस्पताल के आस-पास लगे कई ठेलों को हटा दिया गया है। एक भवन के आगे बनी पार्किंग दीवार को तोड़ दिया गया है।
प्रशासनिक अमले ने महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी तक बने सभी निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। दुकानों को समय दिया गया है कि वो अवैध निर्माण को अपने स्तर पर हटा लें, अन्यथा प्रशासन इसे तोड़ देगा। न सिर्फ तोड़ेगा, बल्कि तोड़ने पर आने वाला खर्च भी कब्जाधारक से वसूला जाएगा। प्रशासन आम कब्जों को तोड़ रहा है लेकिन प्राइवेट बस स्टेंड और चूंगी चौकी क्षेत्र में सड़क से कुछ दूरी पर ही मंदिर बने हुए हैं। जिन्हें नहीं हटाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर लाल निशान लगाने शुरू कर दिए। शुक्रवार को कुछ पक्के निर्माण पर भी लाल निशान लगाए गए थे। जिन्हें एक-दो दिन में तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है। इनमें कोठारी अस्पताल के पास बनी कुछ दुकानें शामिल हैं। प्रशासन की ये कार्रवाई फिलहाल सिर्फ नेशनल हाईवे पर है। जो अतिक्रमण हाईवे के पास ही स्थित गलियों में हो चुके हैं, उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।