अजमेर। जिले में आरपीएफ कॉन्स्टेबल की सजगता से एक महिला यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गई। दरअसल, शुक्रवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर जन शताब्दी एक्सप्रेस रवाना होने पर एक वृद्ध महिला यात्री भागते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में असंतुलित हो गई थी। ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल रेणु कुमारी ने सजगता दिखाते हुए दौड़ कर महिला को संभाल लिया और गिरने से बचाया, अन्यथा महिला प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच आ सकती थी। इसके बाद वृद्ध महिला का पति एक बड़े बैग के साथ चलती गाड़ी में चढ़ने लगा एवं असंतुलित होकर ब्रिज के पास गिर गया। कॉन्स्टेबल ने तत्परता से उसे बचाया। बाद में ट्रेन रुकवा कर बीके कौल नगर निवासी विमल चंद जैन और उनकी पत्नी को सकुशल ट्रेन में बैठाकर रवाना किया। दोनों अजमेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला जा रहे थे। घटना के प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने महिला कॉन्स्टेबल की सजगता की सराहना की।

लेटेस्ट न्यूज़
निजी हॉस्पिटल से मोबाइल चोरी : पहले बात करने के लिए मांगा, फिर चार्जिंग में लगा फोन उठाकर ले गया
March 15, 2025
10:33 am
Trading Regulations in India: What You Need to Know
March 14, 2025
5:34 pm

महिला कॉन्स्टेबल ने बचाई बुजुर्ग दंपती की जान : ट्रेन में चढ़ते वक्त बिगड़ गया था संतुलन, पति भी बड़े बैग के साथ चलती गाड़ी में चढ़ने लगा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान