जयपुर। पुलिस ने एक होटल के जीएम और सिक्योरिटी मैनेजर के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में एफआईआर दर्ज की है। युवती से हुई छेड़छाड़ में जांच के बाद हेड कॉन्स्टेबल गिर्राज प्रसाद की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल, छेड़छाड़ के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने होटल मैनेजर संगीता रावत और सिक्योरिटी मैनेजर मलवेन्द्र सिंह से सीसीटीवी मांगे ते। इस पर मैनेजर ने कैमरे खराब होने की बात की। इस पर लापरवाही मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल गिर्राज प्रसाद ने रिपोर्ट दी है कि वह 5 मार्च को होटल में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की दर्ज एफआईआर की जांच करने के लिए गए थे। इस दौरान उनके साथ कॉन्स्टेबल देशराज भी थे। होटल स्टाफ को 6 मार्च को लिखित में 5 तारीख के लिफ्ट के सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने के लिए कहा गया। जवाब में होटल जीएम संगीता रावत और सिक्योरिटी मैनेजर मलवेन्द्र सिंह ने पत्र लिख कर दिया। इसमें बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर तीनों लिफ्टों में से प्रथम बाईं साईड की लिफ्ट में कैमरा लगा हुआ। जो 11 फरवरी 2025 को दोपहर 4 बजे से खराब है।
5 मार्च को हुई घटना के दौरान भी कैमरा खराब था। होटल में लगी लिफ्टों को चैक किया गया तो संचालन करने वाला कोई ऑपरेटर नहीं पाया गया। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर प्रथम लिफ्ट बाईं साईड की लिफ्ट को चैक किया। सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया। यहां पर काफी लोगों का आवागमन रहता है। युवती के साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ की घटना हुई थी। वहां पर सीसीटीवी कैमरा खराब है। इस लिफ्ट का ऑपरेटर भी कोई नहीं हैं। सुरक्षा की दृष्टि से न तो ऑपरेटर है। न ही लिफ्ट के कैमरे चालू हैं। अगर लिफ्ट में कैमरे चालू हालात में होते। लिफ्ट के अन्दर ऑपरेटर होता। स प्रकार की कोई घटना घटित नहीं होती। इस संबंध में होटल मैनेजमेंट व जीएम तथा सिक्योरिटी मैनेजर को इस बात की जानकारी होते हुए आदेशों की अवहेलना की गई। शिकायत पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।