बूंदी। जिले में वनकर्मियों पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर और एक कुट्टी मशीन को जब्त किया है। इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृताधिकारी आशीष कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में रायथल थाने की टीम ने यह सफलता हासिल की।
रायथल थाने में 2 मार्च को वनकर्मियों पर हमले का मामला दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वृताधिकारी के० पाटन के मार्गदर्शन में थाना हाजा पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तकनीकी अनुसंधान व आसूचना तंत्र से 4 मार्च को टीम ने आरोपी त्रिभुवन, लक्ष्मण कीर, रामलाल, घनश्याम और देवराज निवासी केसरपुरा थाना रायथल जिला बून्दी (राज०) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को 5 मार्च को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन बिना नंबरी, दो ट्रैक्टर बिना नंबरी मय कुट्टी मशीन, तथा घटना मे प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये। इसके बाद 7 मार्च को आरोपियों को 7 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।