हनुमानगढ़। जिले की टाउन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजब अली (36) के रूप में हुई है। वह पीरकामड़िया का रहने वाला है और वर्तमान में रूपनगर में रह रहा था। हरीश कुमार मेघवाल ने 26 फरवरी 2025 को अपनी बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी बाइक हनुमानगढ़ टाउन की पार्किंग से चोरी हो गई थी। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से कुल 9 चोरी की बाइक और 6 मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार राजब अली एक कुख्यात चोर है और उसके खिलाफ पहले भी कई थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। इस मामले में एएसआई राजवीर के नेतृत्व में पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल उम्मेदाराम, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, सेठुराम, महादेव और भूपेन्द्र कुमार शामिल रहे। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।