भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवा 50 से 90 प्रतिशत कम दाम में मिलने से आम मरीजों व परिजनों पर आर्थिक भार कम हुआ है। सांसद अग्रवाल शनिवार को भीलवाड़ा में माणिक्य नगर रोड पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का निरीक्षण व अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज 7वां प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है।यह खुशी की बात है कि देश भर में प्रधानमंत्री जी की योजना से जो प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र चल रहे हैं उससे लाखों आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। सांसद ने निरीक्षण व अवलोकन के बाद प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के लाभान्वितों से संवाद भी किया। सभी ने इस योजना को काफी सराहा।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर उन्होंने भीलवाड़ा में जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया और उसकी उपयोगिता व भविष्य में प्रभाव बढे इसके लिए वह कार्य योजना बनाकर सरकार को सूचित करेंगे। उन्होंने अवलोकन के दौरान पाया कि 800 तरह की दवाइयां बाजार से 50 से 60 प्रतिशत कम मूल्य पर केंद्र पर उपलब्ध है किसी-किसी दवाई में तो 90 प्रतिशत तक का फायदा है। उन्होंने बताया कि सरकार पूरी जांच करने के बाद ही दवा को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र तक पहुंचाती है। गौरतलब है की मरीजों के लिए वरदान सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर हर साल की तरह इस वर्ष भी जनऔषधि सप्ताह मनाया गया। जन औषधि केन्द्र संचालक अंकुर-किशनलाल मानसिंहका ने बताया कि इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल जन औषधि केन्द्र की गतिविधियों एवं इन दवाईयों के लाभान्वितों से संवाद कर जानकारी भी ली । इस मौके पर लघु प्रदर्शनी में योजना से जुड़ी 2 हजार दवाईयों व और 330 सर्जिकल आईटम्स की जानकारी दी गईं ।
सांसद अग्रवाल ने दाताराम वर्मा, अशोक जैन, श्यामलाल सेन, बालकृष्ण मुंदड़ा, गोपाल अग्रवाल, विष्णु सोनी, डॉ. एस के गजवानी से संवाद किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक चांदमल सोमानी, मूकबधिर विद्यालय के सचिव बीसी लोंगड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मांडलगढ़ राजकुमार आँचलिया, रेलवे कमेटी के सदस्य प्रेम स्वरूप गर्ग, राजेंद्र मानसिंहका, रविंद्र मानसिंहका, सुनील मानसिंहका, घनश्याम मानसिंहका, पंकज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, कीड़ा भारती के जिला संयोजक चेनसुख टेलर, नरेंद्र कुमार गट्टयानी मौजूद थे।