Explore

Search

March 15, 2025 5:23 am


एजीटीएफ ने लूट का आरोपी जयपुर से पकड़ा : आरोपी ने 2 साल पहले पिलानी के एक फैक्ट्री मालिक को गन पॉइंट पर रख कर 8.23 लाख रुपए लूटे थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पिलानी इलाके में 2 साल पहले एक फैक्ट्री मालिक को गन पॉइंट पर रख कर 8.23 लाख रुपए की लूट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी दर्शन सिंह जाट को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी दर्शन सिंह (25) पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू निवासी गांव मोरका थाना बहल हाल वार्ड नंबर एक लूहारू को पुलिस ने जयपुर के करणी विहार थाना इलाके से डिटेन किया। आरोपी पर झुंझुनूं एसपी की ओर से 15हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था।

एडीजी क्राईम दिनेश एमएन एजीटीएफ के सीआई सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, कांस्टेबल चालक सुरेश कुमार की टीम फिल्ड में बदमाशों पर काम करती हैं। शुक्रवार को टीम के सदस्य एएसआई शंकर दयाल एवं हेड कांस्टेबल कमल सिंह को आरोपी दर्शन सिंह के बारे में सूचना मिली। जिसमें आरोपी के करणी विहार थाना क्षेत्र में फरारी काटने की पुख्ता जानकारी मिली। लगातार पीछा कर आज टीम ने आरोपी दर्शन सिंह को डिटेन कर पिलानी पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में जमीनी विवाद,लूट,डकैती, मारपीट आदि के कई मामले दर्ज हैं।

लाहुंदा रोड पिपली स्थित कपास फेक्ट्री धुनेश्वर एग्रो इंडस्ट्री के मालिक अनूप कुमार शर्मा निवासी मण्डावरा उदयपुरवाटी ने 28 जनवरी 2023 को रिपोर्ट दी थी कि दोपहर 3.30 बजे वह अपने साथी मूलचंद के साथ गेट पर बैठ बाते कर रहा था। तभी एक कार से 2 लडके उतरे। एक के हाथ मे पिस्टल और दूसरे के हाथ मे धारधार कुल्हाडी थी। उनका एक साथी गाडी के अन्दर था। तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। दोनों ने उन्हें धमकाना चालू कर दिया। एक लडके ने उन पर पिस्टल तान दी और दूसरा ऑफिस मे घुस गया और स्टाफ को धमका कर बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर बाहर पिस्टल ताने खड़े लड़के ने दूसरे हाथ से एक और छोटी पिस्टल निकाल उन सब पर तान दी। दूसरा लडका ऑफिस में रखे नगदी लगभग 8,23,530 रूपये उठा लिए। इसके बाद तीनों हथियार बंद लुटेरे नगदी लेकर कार से लाडुन्दा की तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर थाना पिलाने में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें फरार आरोपी दर्शन सिंह की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर