सिरोही। जिले में होली त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने रोहिड़ा में मैसर्स सोमनाथ किराना स्टोर से 374 किलो घी जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत और धर्मवीर की टीम ने 8 मार्च 2025 को यह कार्रवाई की। टीम ने मेहई ब्रांड के घी के दो नमूने लिए। जब्त किए गए घी को मौके पर ही सील कर दिया गया। नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देश पर की गई है। अगर जांच में घी में मिलावट पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के मिठाई और किराना व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। टीम ने सभी व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, खाद्य पदार्थ और मिठाइयों को खुले में न रखने की हिदायत दी है।