धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर फूलपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा व्यक्ति घायल हो गया। सागर पाड़ा निवासी राजीव और उनकी पत्नी ममता बाइक पर सवार थे। वे अपने दामाद के लिए बाइक खरीदने हीरो होंडा एजेंसी जा रहे थे। सड़क पार करते समय पीछे से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ममता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राजीव घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत : NH-44 पर फूलपुर मोड़ के पास हादसा, पति के साथ दामाद के लिए बाइक खरीदने जा रही थी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान