भीलवाड़ा। एएसआई भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा पास करने का झांसा देने वाले मुख्य सरगना को भीलवाड़ा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 14 सितंबर 2021 को भीलवाड़ा जिले में राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट भेजने की योजना बनाते हुए पुलिस ने वीरेंद्र(26) पिता कैलाश मीणा निवासी जयपुर , खेमराज उर्फ सचिन को गिरफ्तार किया था । इस मामले का मुख्य आरोपी पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था, इस मामले में पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त ललित (25) पिता राम सहाय मीणा जो जयपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है इसे 21 फरवरी को गिरफ्तार किया था। ललित की सूचना पर पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त जीत पहलवान उर्फ जितेंद्र फौजदार निवासी वजीराबाद नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया। इस टीम ने अभियुक्त के पुश्तैनी गांव पहुंच इसके बारे में जानकारी जुटाई तो इसके दिल्ली, गुड़गांव और चंडीगढ़ में रहकर जिम ट्रेनर के रूप में काम करना बताया। टीम ने 5 दिनों तक दिल्ली में करीब 100 से अधिक जिम में पहुंचकर इसकी तलाश करने के बाद इसे डिटेन करने और पूछताछ के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ जयपुर के आमेर और डीग में भर्ती परीक्षा के मामले दर्ज है।
ये थे टीम में शामिल
इस अभियुक्त पकड़ने गई टीम में क्यूआईडीटी सेल की अदिति चौधरी हेड कांस्टेबल डीएसटी ओम प्रकाश , डीएसटी कांस्टेबल ऋषिकेश, अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अभिषेक, साइबर सेल से पिंटू कुमार और क्यूआईडीटी से यूसुफ मोहम्मद शामिल रहे।