धौलपुर। शहर के नृसिंह रोड, जगन टॉकीज और हरदेव नगर इलाके में नगर परिषद की टीम रात की अंधेरे में बुलडोजर चलाया। टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगातार तीसरे दिन कार्रवाई में अस्थाई दुकानों के साथ पक्की दुकानों को भी तोड़ दिया गया, जिससे दुकानदारों में खासा रोष है। रात के अंधेरे में बाजारों में की गई कार्रवाई को लेकर नगर परिषद के मुताबिक उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है। कई स्थानों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे स्थायी व अस्थायी रूप से सामान फैला रखा था, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों को परेशानी हो रही थी। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह अभियान चलाया। रविवार और सोमवार की रात नगर परिषद की टीम पुलिस बल के साथ हरदेव नगर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे लगाए गए टिनशेड, लकड़ी और प्लास्टिक के अस्थायी निर्माणों को हटाया गया। साथ ही, सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए सामान को जब्त कर लिया गया। इससे पूर्व नृसिंह रोड पर नगर परिषद ने बुलडोजर चला कर पक्की दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पीड़ित व्यापारी मनोज जैन ने बताया कि धौलपुर के नृसिंह रोड पर उनकी बरसों पुरानी दुकान है, जिसकी उन्होंने सन 1965 में नगर परिषद से मंजूरी ली थी। कागज दिखाने के बाद भी नगर परिषद ने जबरन उनकी दुकान को बुलडोजर से तोड़ दिया है।
नगर परिषद और पुलिस टीम को कार्रवाई करता देख दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ ने विरोध करने की कोशिश की। हालांकि, प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी। यह पहली बार नहीं है, जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इससे पहले भी हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के कई अभियान चलाए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया था। इस बार प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद अधिकारियों ने व्यापारियों और आम जनता से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण नहीं करें और यातायात को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दें। प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाएगी, ताकि शहर को साफ-सुथरा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।