हनुमानगढ़। दुकानों का किराया नहीं देने, अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज कर दुकान से बाहर निकालने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने अपने ताया ससुर और उनके दो बेटों के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार श्याम सुन्दर लालवानी (35) पुत्र परमानन्द सिंधी निवासी सिंधी कॉलोनी पाली पीएस कोतवाली पाली हाल रोशन रेजिडेंसी अपार्टमेंट, सहकार मार्ग जयपुर पीएस ज्योति नगर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो दुकानें टाउन की सिंधी कॉलोनी में खेत्रपाल मार्केट तहबाजारी में स्थित हैं। उसने दोनों दुकान 2019 में अपने ताया ससुर जयकिशन को किराए पर दी थीं, लेकिन जयकिशन की ओर से दोनों दुकानों का किराया उसे अदा नहीं किया गया। जयकिशन किराए को लेकर आज-कल, आज-कल कहकर टाल-मटोल करता रहा।
वह शनिवार को दोनों दुकानों का किराया लेने के लिए गया तो देखा कि दुकानों के मुख्य दरवाजा पर ताला लगा हुआ था। दुकानों में तोड़फोड़ कर अवैध रूप से दुकान में निर्माण कर दुकानों में पीछे का रास्ता जयकिशन ने अपनी सहुलियत के लिए खोल रहा था। जब वह जयकिशन से दुकानों का किराया लेने के लिए मिला तो जयकिशन ने अपने दोनों पुत्रों हैप्पी व नलिन के साथ मिलकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया व गाली-गलौज कर दुकान से बाहर निकाल दिया। धमकी दी कि अगर वह दोबारा यहां पर आया तो वे उसे जान से मार देंगे। श्याम सुन्दर लालवानी के अनुसार उसे आशंका है कि जयकिशन उसके साथ अनहोनी घटना कर सकता है। श्याम सुन्दर लालवानी ने बताया कि राधेश्याम उसका मिलने वाला है और उसने उसके कहने पर उक्त तमाम संपत्ति की खरीद की थी। इसलिए राधेश्याम ने उक्त तमाम सम्पति का मुखत्यार आम उसे देते हुए उक्त संपत्ति से संबंधित सभी अधिकार उसको दे दिए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सत्यनारायण के सुपुर्द किया है।