सिरोही। शिवगंज कस्बे की छावनी में दो युवकों ने पत्थर मारकर एक घर के बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित हरीश कुमार सोनी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान दो युवकों ने पत्थर मारकर कार के पिछले शीशे को तोड़ दिया। हरीश कुमार ने बताया कि जब वह शिकायत करने आरोपियों के घर गए, तो वहां की महिलाएं और आस-पास के कई लोग इकट्ठे हो गए। ये सभी लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इस स्थिति को देखते हुए हरीश वहां से लौट आए और सीधे थाने पहुंच गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं और अक्सर विवाद करते रहते हैं। उन्होंने आरोपियों के साथ-साथ विवाद में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
कृष्णा नगर में भू-माफिया का कहर : 30 फीट आम रास्ते पर किया अवैध अतिक्रमण, आमजन में आक्रोश
March 22, 2025
5:35 pm
नाबालिग छात्राओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,सर्व समाज संघर्ष समिति ने किया बिजयनगर बंद
March 22, 2025
5:30 pm

दो युवकों ने पत्थर से खड़ी कार का कांच तोड़ा : मारपीट पर उतारू हुए आरोपियों के परिजन, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान