जोधपुर। जिले के झालामंड सर्किल के पास रविवार को बजरी से भरे डंपर ने बिजली के दो पोल क्षतिग्रस्त कर दिए। इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। झालामंड चौराहा व्यापारी समिति के व्यापारियों ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर अवैध बजरी से भरे डंपरों पर अंकुश लगाने की मांग की। पुलिस कमिश्नर को दिए ज्ञापन में बताया कि झालामंड चौराहे और आस-पास के क्षेत्र में अवैध बजे से भरे डंपरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अवैध बजरी परिवहन करने वाले डंपर तेज स्पीड में और गलत तरीके से वाहन चलाते हुए डंपर को भगाकर ले जाते हैं। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मार कर डंपर चालक भाग जाते हैं और विरोध करने पर गाली गलौज और झगड़े पर उत्तर हो जाते हैं। शनिवार को हुई घटना के बाद झालामंड के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
व्यापारी समिति ने पुलिस कमिश्नर से झालामंड चौराहे से मोती मार्केट तक सुबह 5 बजे से रात में 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करने, बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष मोहन प्रजापत, सचिव उगम राज प्रजापत, कोषाध्यक्ष रतनलाल मोरवाल, अशोक झालामंड, रामदयाल , महासचिव ओम सिंह, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, भींयाराम, दशरथ प्रजापत, किशोर सिंह चुंडावत, राजूराम देवासी, रमेश कुमार, बुद्धाराम बिश्नोई, मुकेश कुमार, भरत कुमार, संपत कुमार और लोकेश प्रजापत सहित व्यापारी शामिल रहे।