अजमेर। जिले में एक खानाबदोश की ओर से पत्थर मारने के बाद घायल व्यापारी की जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज मौत हो गई। घटना सात मार्च की है। तब व्यापारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने दुकान के बाहर से खानाबदोश को हटाया। पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया- सात मार्च को 50 साल के लक्ष्मीकान्त शर्मा पदमा डेयरी के पास अपनी दुकान पर पहुंचे। तब एक खानाबदोश हरियाणा निवासी विनोद कुमार दुकान के बाहर सो रहा था। उसे वहां से हटाया तो झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने दुकानदार लक्ष्मीकान्त के सिर पर पत्थर से मार दिया। इससे वह गम्भीर घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहीं आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
कृष्णा नगर में भू-माफिया का कहर : 30 फीट आम रास्ते पर किया अवैध अतिक्रमण, आमजन में आक्रोश
March 22, 2025
5:35 pm
नाबालिग छात्राओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,सर्व समाज संघर्ष समिति ने किया बिजयनगर बंद
March 22, 2025
5:30 pm
दुकानदार की मौत, हत्या का मामला दर्ज : खानाबदोश ने मारा था पत्थर, इलाज के दौरान तोड़ा दम


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान