बूंदी। जिले के रामगंज बालाजी में स्थित होटल वेलकम में एक युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। होटल को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कोटा निवासी एक युवक की 9 मार्च को खाने के विवाद में होटल कर्मचारियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल का निर्माण सरकारी नाले पर अवैध रूप से किया गया है। साथ ही यहां कई महीनों से अवैध गतिविधियां चल रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि धार्मिक नगरी रामगंज बालाजी की छवि इन गतिविधियों से खराब हो रही है। पिछले साल अक्टूबर और दिसंबर में भी इस मामले में प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती तो एक निर्दोष युवक की जान नहीं जाती। विधायक ने जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। क्षेत्र के कुछ अन्य होटल भी अवैध गतिविधियों का केंद्र बने हुए हैं। पुलिस इन होटलों पर कई बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।