Explore

Search

July 7, 2025 11:39 am


कलेक्टर टीना डाबी ने शांति समिति की ली मीटिंग : कहा- सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाह पर रखें निगरानी, सख्त कार्रवाई करें

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले में त्योहारों को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के माहौल में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग में आगामी त्योहारों होलिका दहन, धुलंडी, चेटीचंड एवं ईदुल-फितर के दौरान साम्प्रदायिक सद्‌भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में व्यापक चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने कहा- जिले की पहचान मेल-जोल और आपसी सौहार्द से है। यहां सभी वर्गों के लोग मिलकर त्योहारों की खुशियां साझा करते आए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा आगामी त्योहारों को भी इसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी अफवाह अथवा विवादास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल जिला प्रशासन या पुलिस को दें।

जिला कलक्टर ने पुलिस को बाड़मेर शहर व जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था, सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों को रोकने और भड़काऊ तथा घृणास्पद संदेशों के प्रचार-प्रसार को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को द्वेष भावना से भड़काऊ भाषण और जुलूस पर रोकथाम, सार्वजनिक स्थलों पर झण्डे एवं प्रतीकों का प्रदर्शन के संबंध में गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद को त्योहारों के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद तथा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा से अग्निशमन की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने होलिका दहन के दौरान आगजनी की संभावना को देखते हुए सीएचसी एवं पीएचसी पर बर्न युनिट और चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए दूध, मावा और मिठाइयों की जांच के निर्देश दिए।

एडीएम राजेन्द्र सिंह चांदावत ने कहा- युवाओं को शांति समिति से जोड़ा जाएगा। ताकि सौहार्द की यह परंपरा आगे बढ़ती रहे। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है जिससे आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्यवाही कर किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मीटिंग में एएसपी जस्साराम ने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन की सतर्कता के साथ आमजन की जिम्मेदारी भी बनती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं से बचें।

ये रहे उपस्थित

मीटिंग में नगर परिषद आयुक्त श्रवण सिंह राजावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, रसद अधिकारी कंवरा राम, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष धनराज जोशी, मनोहर बंसल, मोहम्मद कुरैशी एवं सुरेंद्र मेहता सहित अधिकारीगण एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर