बूंदी। पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एनएच 148डी मराड़ी तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरा एक ट्रेलर जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के अनुसार, बसोली थाना पुलिस ने अवैध खनिज और बजरी रेत परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने ट्रेलर नंबर RJ 08 GB 6868 को जब्त किया। पुलिस ने हिंडोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव निवासी 21 वर्षीय जाकिर पुत्र बरकत को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई बसोली थानाधिकारी नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई। टीम में कॉन्स्टेबल कुलदीप और आसूचना अधिकारी प्रभुदयाल शामिल थे। जब्त किए गए ट्रेलर के संबंध में खनन विभाग और परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।