हनुमानगढ़। जिले की पल्लू पुलिस ने बिजली की तार चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के नाकरासर निवासी प्रभुराम (37) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम हनुमानगढ़ के सहायक अभियंता चंदूराम जोनवाल ने 13 अगस्त 2023 को मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया गया कि 400 केवी डबल सर्किट सूरतगढ़-बबाई (झुंझुनूं) ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने लाइन के तार चुरा लिए।
एसपी अरशद अली के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत मामला दर्ज किया। जांच में आरोपी प्रभुराम की संलिप्तता सामने आई। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुशील कुमार के साथ कॉन्स्टेबल रमेश कुमार और कुलदीप शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।