धौलपुर। पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मानपुर निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू के रूप में हुई है। घटना 10 फरवरी को थाना कौलारी क्षेत्र में हुई। पुलिस टीम को चितौरा गांव में चंबल की रेत से भरा एक स्वराज ट्रैक्टर मिला। जब पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने कॉन्स्टेबल को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी ने ट्रैक्टर को राजपुर की ओर भगा दिया।
ट्रॉली में बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर कट्टे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए पीछा किया। आरोपी ने खुद को घिरता देख मानपुर के पास पार्वती नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर खेतों की तरफ भाग गया। पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में थानाधिकारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।