पाली। जिले में डिस्कॉम के गोदाम से करीब सवा चार लाख रुपए कीमत का सामान चोरी करने के मामले में गिरफ्तार चार महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों को 24 मार्च तक जेल भेजा गया। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज में सामने था। जिसके आधार पर पुलिस इन महिलाओं तक पहुंची। दरअसल पाली के कोतवाली थाने में 23 जनवरी 2025 को जयसिंह पुत्र रामचन्द्र सोनी निवासी बापू नगर पाली हालस्टोर कीपर जोधपुर डिस्कॉम पाली ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके गोदाम से 23 फरवरी 2024 को चार महिलाएं विद्युत सामान चोरी कर ले गई। जो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। स्टॉक रजिस्टर में जांच करने पर सामने आया कि करीब 4 KM रेब्बिट कंडक्टर, 15 KM विजल कंडक्टर तथा 11 केवी वीसीबी पार्ट की चोरी हुए। रिपोर्ट में बताया कि 21 दिसम्बर 2024 को भी तीन से चार महिलाएं विद्युत सामान चोरी कर ले गई। जांच करने पर 2 किलोमीटर रेब्बिट कंडक्टर, 1 किलोमीटर विजल कंडक्टर की चोरी होना पाया गया। फिर 20 जनवरी 2025 को वही तीन से चार महिलाएं विद्युत सामान चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जो 25 KM रेब्बिट कंडक्टर चोरी कर ले गई। गोदाम से तीन बार में चुराए गए सामान की कीमत 4 लाख 15 हजार रुपए है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। मामले में सोमवार को उन्हें पाली के एससी/एसटी कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 24 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जज निहालचंद ने दिए।
इन महिलाओं को भेजा जेल
पाली के एससी/एसटी कोर्ट के विशिष्ठ लोक अभियोजक लादूराम मेवाड़ा ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद न्यायाधीश निहालचंद ने पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के नया गांव क्षेत्र निवासी 61 साल की लक्ष्मी उर्फ ढूंढकी पत्नी पप्पूराम, 40 साल की कामनी पत्नी कालूराम, 29 साल की सरोज पत्नी भेराराम और 30 साल की गीता पत्नी रवि कुमार को 24 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।