हनुमानगढ़। जिले में अवैध मादक पदार्थों और नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है।
भादरा थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान श्रीगंगानगर के घूमड़वाली थाना क्षेत्र के साबू की मोड़ निवासी मनप्रीत (26) को पकड़ा। आरोपी के पास से 4.85 ग्राम चिट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। भादरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रणवीर सिंह कर रहे हैं। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक वीरचंद के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार, मदनलाल और पवन की टीम शामिल थी।