करौली। जिले में मामचारी थाना पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कैलादेवी रोड स्थित कल्याणी गांव की पुलिया के पास से 1.64 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर निवासी शिवदयाल पुत्र नारायण मीणा के रूप में हुई है। आरोपी स्मैक का आदी है। विभिन्न थानों में इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और मारपीट सहित 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामचारी थाना अधिकारी अबजीत कुमार के अनुसार यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चल रहे ‘ऑपरेशन स्मैक आउट’ के तहत की गई है। आरोपी कुड़गांव थाने के एक मुकदमे में भी वांछित था। पुलिस टीम आरोपी से स्मैक की खरीद-बिक्री के संबंध में पूछताछ कर रही है।