श्रीगंगानगर। जिले में समेजाकोठी पुलिस ने बस अड्डा 52 एनपी के पास से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 किलो 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की गई कार और एस्कॉर्ट के लिए प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है।थानाधिकारी कृष्णकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कॉन्स्टेबल कालूराम की सूचना पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में मोडाराम (23) निवासी भीनासर, जयवीर सिंह (20) निवासी सुरधना चौहान, विष्णु खुडिया (21) निवासी भीनासर और गिरधारी लाल (19) निवासी दियातरा शामिल है।
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की गई कार और एस्कॉर्ट के लिए प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। थानाधिकारी कृष्णकुमार ने बताया की डीआईजी गौरव यादव द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कृष्ण कुमार के साथ कॉन्स्टेबल सुरजभान, कालूराम, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सीताराम और विरूराम की टीम शामिल रही।