Explore

Search

March 12, 2025 6:37 pm


ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड पर मधुमक्खी पालकों का प्रदर्शन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले के चिकसाना थाना इलाके स्थित ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड पर मधुमक्खी पालकों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उनसे शहद नहीं खरीदती। जबकि ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन करने वाले मधुमक्खी पालक हरियाणा और पंजाब के हैं। वह भरतपुर के मधुमक्खी पालकों से शहद ख़रीददते हैं। पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

यह प्रदर्शन मधु क्रांति बी फार्मर्स वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले किया गया। मध्यप्रदेश के मुरैना से आये लक्ष्मी कांत त्यागी ने बताया कि, मेरा मधुमक्खी पालन का काम है। 20 साल पहले ब्रज हानि प्राइवेट लिमिटेड भी मधुमक्खी पालन करते थे। कोरोना के बाद शहद की मांग बढ़ी है लेकिन, यह सिरप से आर्टिफिशियल हनी बना रहे हैं। यह मधुमक्खी पालक से शहद नहीं खरीद रहे। इन्होंने कहीं से शहद बनाने का फार्मूला लिया है। पता है कौनसे मानकों को पास करवा रहे हैं। यह कंपनी जब भी हम से शहद ख़रीददते थे तो, अपनी मनमर्जी दामों पर ख़रीददते थे। यह अपनी मनमर्जी तरीके से शहद ख़रीददते हैं। यह लोग सरकार के मिशन ख़राब करने पर तुले हुए हैं। यह आर्टिफिशियल शहद बेच रहे हैं। ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राम कुमार गुप्ता ने बताया की हमारी कंपनी करीब 20 साल पुरानी है। यह सभी प्रदर्शन कर रहे मधुमक्खी पालक पंजाब और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। हमारी कंपनी इन लोगों से शहद नहीं लेती। हमारी कंपनी भरतपुर के मधुमक्खी पलकों से शहद लेती है। हमारी पहली प्राथमिकता भरतपुर के मधुमक्खी पालकों को रोजगार देना है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर