कोटा। शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर इलाके में एक चोर ने एल्युमिनियम की दुकान को बनाया निशाना। दुकान के बाहर लगे कूलर को तोड़कर चोर अंदर घुसा और ऑफिस के गले में रखे 25000 हजार रुपये और एक चांदी का सिक्का लेकर हुआ फरार चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। दुकान मालिक अजय कुमार ने बताया कि बजरंग नगर इलाके के स्टील ब्रिज कैनाल रोड पर हमारी एल्युमिनियम फैब्रिकेशन की दुकान है। रात के साढ़े 3 बजे एक चोर कूलर के रास्ते अंदर आया और आधे घंटे तक ऑफिस के अंदर ही रहा और गल्ले में रखे 25 हजार रुपये निकाल लिए। वही भगवान के मंदिर में रखे एक चांदी का सिक्का भी ले कर फरार हो गया। चोर सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है भगवान के मंदिर पर उसने माचिस जलाकर चेक किया और हाथ भी जोड़े। चोर की चोरी करने की यह घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई बोरखेड़ा थाने पर चोरी की शिकायत दी है। पुलिस को चोरी का सीसीटीवी दिया है। पुलिस चोर की तलाश कर रही है। बोरखेड़ा थाने के अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि दुकान में एक चोर घुस गया। जिसने चोरी की वारदात का अंजाम दिया। सीसीटीवी में उस चोर का चेहरा नजर आ रहा है जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
बेटा-बेटी को साथ लेकर चली गई महिला : 2 दिन से ढूंढ रहा परिवार,पुलिस जुटी जांच में
March 12, 2025
11:38 am
NAMASTE RAJASTHAN E-PAPER 12.03.2025
March 12, 2025
10:35 am

चोर कूलर तोड़कर ऑफिस में घुसा 25 हजार रुपए किए पार : आधे घंटे अंदर रहा भगवान के मंदिर से चांदी का सिक्का भी उठाया, सीसीटीवी में हुआ कैद


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान