पाली। न्याय और विधि सेवा को नई दिशा देने के संकल्प के साथ “वी²एस लीगल एसोसिएट्स” विधि कार्यालय का 11 मार्च 2025 मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर जोधपुर से पधारे वरिष्ठ अधिवक्ता रज्जाक के. हैदर ने फीता काटकर विधि कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और आमजन ने शिरकत की। इस विधि कार्यालय की स्थापना अधिवक्ता विरेंद्र कुमार, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह लबाना और अधिवक्ता वीरेंद्र राजपुरोहित द्वारा की गई है। शुभारंभ समारोह में पाली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, सचिव जब्बर सिंह रमासिया, अधिवक्ता महेन्द्र नारायण ओझा, अधिवक्ता कमलेश दवेरा, विक्रम सिंह चारण, मुकुल सोनी, प्रताप चौहान, ओमकार सिंह चारण, प्रकाश तनेशरा, अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार, अधिवक्ता भगीरथ सिंह राजपुरोहित सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिवक्ता राहुल चौधरी, अधिवक्ता सरवर ख़ान, अधिवक्ता कल्बे मोहम्मद, सामाजिक कार्यकर्ता सलमा छीपा, मोहम्मद फैजान, हाजी मोहम्मद, नरेश पंडित सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शुभारंभ अवसर पर अधिवक्ता रज्जाक के. हैदर ने कहा, “न्याय तक हर व्यक्ति की समान पहुंच होनी चाहिए। यह विधि कार्यालय न केवल कानूनी सेवा का केंद्र बनेगा, बल्कि न्याय की लड़ाई में हर जरूरतमंद के साथ खड़ा रहेगा। “वी²एस लीगल एसोसिएट्स” के अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया कि वे कानून की रक्षा और न्याय दिलाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विधि कार्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की और इसे एक सराहनीय पहल बताया।

लेटेस्ट न्यूज़

“वीएस लीगल एसोसिएट्स” विधि कार्यालय का भव्य शुभारंभ, रज्जाक के. हैदर ने किया उद्घाटन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान