पाली। जिले में आबकारी विभाग ने 3 अलग-अलग करवाई करते हुए घर में छिपाकर रखी शराब जब्त के मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवीनीकरण से शेष रही मदिरा दुकानों के क्षेत्र में मस्तान बाबा दरगाह के पीछे शिवराज पुत्र बुद्धाराम राव के रिहायशी मकान से छिपा रखी। मौके पर जाकर तलाशी ली तो अवैध शराब को जब्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया और अभियोग आबकारी निरोधक दल में दर्ज किया गया।
इसी तरह बाली क्षेत्र में गोपीलाल सोलंकी आबकारी निरीक्षक तथा नरपत सिंह प्रहराधिकारी ने गुडा दुर्जन में रहवासीय मकान से अवैध शराब बरामद कर आरोपी गजेन्द्र सिंह को मौके से गिरफ्तार किया। इसी गांव में आबकारी निरीक्षक बाली मय जाब्ता ने अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त भानुप्रताप को मौके से गिरफ्तार कर अभियोग आबकारी वृत बाली में दर्ज किया। पाली में करवाई के दौरान मनोज बिस्सा जिला आबकारी अधिकारी पाली, विकास सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल पाली के नेतृत्व में संजय अखावत, आबकारी निरीक्षक वृत पाली व हरी सिंह प्रहराधिकारी, आबकारी निरोधक दल पाली करवाई के दौरान मौजूद रहे।