Explore

Search

March 13, 2025 7:58 am


चोरी की 3 कार जब्त, आरोपी फरार : अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई, आरोपियों तक पहुंचने के लिए 500 सीसीटीवी खंगाले

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई लेकिन चोरी की तीन कारें जब्त की है। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि एचबीसी कॉलोनी सेक्टर-14 निवासी मुकुल मेहता ने गत 27 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 26 फरवरी की शाम को घर के बाहर स्कॉर्पियों कार खड़ी की थी। दूसरे दिन सुबह कार वहां नहीं मिली। देर रात कार चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें सामने आया कि देर रात स्विफ्ट कार में बदमाशों ने स्कॉर्पियों की रैकी की। फिर आधी रात को कार चुरा ले गए। चोर सेक्टर-14, नेला रोड, प्रतापनगर, अंबेरी, कैलाशपुरी, देलवाड़ा होते हुए बाड़मेर भाग गए।

देलवाड़ा टोल नाके की फुटेज में पता लगा कि चोर ने कार की नंबर प्लेट और फास्टेग को बदलकर नाका क्रॉस किया था। इनकी डिटेल निकाली तो चोर की पहचान गुढामालानी, बाड़मेर निवासी शंकर विश्नोई के रूप में हुई। यह अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का सरगना और हिस्ट्रीशीटर है। एएसआई मनोहर सिंह, हैड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह और कांस्टेबल दिनेश चारण मय टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। गत 10 मार्च को आरोपी के गिरोह के साथ वापस उदयपुर में चोरी करने आने की सूचना मिली। पुलिस ने रात में कुंडाल गांव में दबिश दी, जहां दो स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार के साथ कुछ बदमाश थे। पुलिस को देखकर आरोपी तीनों कार छोड़कर पहाड़ों में भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। पुलिस ने तीनों कारों को जब्त किया। अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर