श्रीगंगानगर। जिले की मुकलावा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। पुलिस थाना मुकलावा ने अजमेर की उच्च सुरक्षा कारागृह घूघरा से हार्डकोर अपराधी ऋतिक ठाकुरवानी उर्फ बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। हार्डकोर अपराधी ऋतिक बॉक्सर को लॉरेंस गैंग के गुर्गे के रूप में जाना जाता है। पुलिस फिलहाल बॉक्सर से कड़ी पूछताछ में लगी हुई है।
मुकलावा थानाधिकारी ने बताया कि इससे पहले 1 मार्च को रायसिंहनगर पुलिस ने एक दंपती आशीष राठी और सिमरन राठी को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 128 ग्राम हेरोइन, 75 ग्राम अफीम, 3 कारतूस और 10.83 लाख रुपए बरामद किए थे। जांच में सामने आया कि ऋतिक ठाकुरवानी ने रमेश कुमार उर्फ धोलू के माध्यम से इस दंपती को हेरोइन की सप्लाई की थी।
मुकलावा पुलिस ने इस मामले में रमेश कुमार उर्फ धोलू को भी गिरफ्तार किया है। वह हनुमानगढ़ जिले के मटोरियां वाली ढाणी का रहने वाला है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। आरोपी ऋतिक ठाकुरवानी जयपुर के मालवीयनगर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की और जानकारी जुटा रही है।