Explore

Search

March 14, 2025 11:52 pm


डंपर ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को कुचला, मौके पर मौत : पीछे से आकर एक्टिवा को टक्कर मारी; निगम के कॉन्ट्रैक्ट पर चला रहा था ड्राइवर, मौके से भागा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुरएक्टिवा पर जा रहे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को निगम के कॉन्ट्रैक्ट पर चल रहे डंपर ने कुचल दिया। पीछे से आए तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने इतनी तेज टक्कर मारी कि इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामला जोधपुर के सरदारपुरा इलाके के जालोरी गेट चौराहे का सुबह 11 बजे का है। सरदारपुरा थाना SHO शेषकरण ने बताया- कमला नेहरू नगर निवासी मोहम्मद यासीन सुबह एक्टिवा से जालोरी गेट चौराहा से एमजीएच की तरफ जा रहा था। इस दौरान किताब महल के सामने पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

SHO ने बताया- घटना के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से ही फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर जालोरी गेट चौकी पुलिस और और बाद में सरदारपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। शव को MGH अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद यासीन पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर थे। बता दें कि इंजीनियर को कुचलने के बाद मौके पर मौजूद लोगों से मालूम चले डंपर के नंबरों के आधार पर छानबीन शुरू की गई है। इसमें पता चला कि डंपर नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर लगा था। उसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। इसके बावजूद निगम प्रशासन ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। डंपर ठेकेदार का नाम करण सिंह भाटी बताया जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर