चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा तहसील के घाटा क्षेत्र में बिना पट्टे के भी अफीम की खेती की जा रही थी। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की चितौड़गढ़ निवारक दल ने 1 किलो 960 ग्राम अफीम जब्त करते हुए 1008 वर्ग मीटर के खेत में फसल को भी नष्ट कर दिया। साथ ही, अवैध खेती करने वाले आरोपी किसान को गिरफ्तार किया है।
चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा तहसील के भुवानियाखेड़ी गांव में एक किसान दिनेश धाकड़ द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। उनके पास विभाग द्वारा पट्टे भी नहीं जारी किए गए थे। सीबीएन के चित्तौड़गढ़ सेल को मुखबिर से इसकी सूचना मिली। जिसके बाद CBN के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन पर चित्तौड़गढ़ निवारक दल के अधीक्षक डीके सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
टीम मौके पर पहुंची तो देखा 1008 वर्ग मीटर जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी। टीम के पहुंचते ही आसपास के कुछ ग्रामीण भी पहुंचे। टीम ने अवैध खेती करने वाले दिनेश धाकड़ से उनके पट्टे संबंधित जानकारी ली। लेकिन पट्टा नहीं होने पर टीम ने आरोपी दिनेश धाकड़ के पास रखे हुए 1 किलो 960 ग्राम अफीम जब्त की और खेत में अफीम की फसल को नष्ट किया।
आरोपी किसान दिनेश धाकड़ को भी गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। बता दे कि जिले के घाटा क्षेत्रों में कई बार अवैध रूप से अफीम की खेती की जाती है। कई बार ऐसी जगह अफीम के बीज लगा दिए जाते है, जहां किसी की नजर ना पड़े। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई केस देखने को मिले है। जिले में कुछ सालों से लगातार अवैध खेती और अवैध तस्करी के मामले बढ़े है।