बांसवाड़ा। जहां दो दिन लोगों की होली को खुशी से मनाने के लिए हरदम सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान आज सरकार और अपने ही विभाग से निराश देखे गए। जिन्होंने आज अपनी ही होली का विरोध किया। हर साल धुलंडी के दूसरे दिन पुलिस लाइन में मनाई जाने वाली होली का इस बार जवानों ने बहिष्कार किया। जवानों का यह बहिष्कार सरकार और विभाग के खिलाफ है। क्योंकि उनकी मांग है कि उनका पे स्केल बढ़ाया जाए।